छत्तीसगढ़नेशनल

मुख्यमंत्री का एलान…लिखित परीक्षा के साथ जारी होगा वर्गवार कट ऑफ सूची….पीएससी साक्षात्कार का अंक होगा कम

बिलासपुर— बहतराई स्थित इन्डोर स्टेडियम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने युवाओं से संवाद किया। उन्होने बताया कि भेंट मुलाकात का दौर पिछले साल 4 मई से शुरू हुआ। आज बिलासपुर के युवाओं से संवाद करने का अवसर मिला। इस दौरान संभाग के सभी जिलों के हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं के सवालों का सीएम ने जवाब भी दिया। सीएम ने युवाओं की कुछ मांग को तत्काल तो कुछ मांगों को नए सत्र में पूरा किए जाने का वादा किया।
जांजगीर की एक छात्रा ने कन्या महाविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक होने की जानकारी देते हुए कहा कि अच्छा होता कि चार पांच नए कमरोंं का निर्माण किया जाए। इसके अलावा कम्प्यूटर क्लास भी शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने तत्काल मांग को पूरा किया। इस दौरान बिलासपुर समेत जीपीएम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर, सक्ती के छात्रों ने अलग अलग सवाल किए।
सीएम ने सुनराया छात्र जीवन का किस्सा
सवाल जवाब के दौरान छात्रों में सवाल पूछने को लेकर होड़ देखने को मिली। छात्र छात्रोँ ने संवाद के बीच मुख्यमंत्री के निजी जीवन पर सवाल दागा। छात्र जीवन के अनुभवों को पूछा। कका ने भी मजा लेते हुए बच्चों के सवाल को गुदगुदाने वाले अंदाज में जवाब दिया। उन्होने बताया कि छात्र जीवन में जो भी परेशानियों का सामना किया..अब उसे दूर करने का प्रयास कर रहा हूं। भूपेश ने कहा कि हमने रायपुर स्थित कालेज में पढने के दौरान सभी कमरों में पंखा लगाने के लिए आंदोलन किया। जब हमने आंदोलन किया उस समय रायपुर के कलेक्टर अजीत जोगी थी। उन्होने तत्काल पंखा लगवाया।  आज भी पंखा लगा है।
सीजीपीएससी छात्राओं के लिए हॉस्टल
बिलासपुरक की एक छात्रा ने मांग पेश किया कि कका पीएससी को लेकर दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले छात्राओं को रहने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि छात्राओं के लिए बिलासपुर में एक पढने वाले बच्चों के लिए छात्रावास की व्यवस्था शासन स्तर पर किया जाए।
बनाया जाएगा हॉस्टल
सवाल को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने एलान किया कि सुझाव अच्छा है। अगले सत्र से ऐसे चुनिन्दा जगहों पर जहां बच्चियां तैयारी करनेआती हैं..उनके लिए हॉस्टल बनाया जाएगा। कलेक्टर को भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।
अब साक्षात्कार के अंक होंगे कम
भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से होने वाली परीक्षााओं को ध्यान में रखते हुए हमने नया फैसला लिया है। परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का वर्गवार कटऑफ सूची लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगा। वर्तमान में लोक सेवा आयोग से आयोजित परीक्षाओं के साक्षात्कार के अंक ज्यादा हैं। इसे भी कम किया जाएगा।
मेडिकल कालेज में पढ़ाएं
मेडिकल की एक छात्रा ने निवेदन किया कि दो साल ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने की अनिवार्यता को एक साल किया जाएगा। साथ ही बान्ड को भी कम किया जाए। सीएम ने कहा कि काफी सोच समझकर नियम बनाए गए हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे डिग्री लेने के बाद मेडिकल कालेज में पठन पाठन कराएं। यदि ऐसा कोई करता है तो शर्तों में निश्चित रूप से छूट की गूंजाइस होती है। 
123
123
123
123
123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button