छत्तीसगढ़नेशनल

बॉम्बे आवास में पुलिस चेकिंग से हड़कंप:250 जवान, 18 टीआई और 7 बड़े अधिकारी पहुंचे, एक-एक मकान को खुलवाकर की गई जांच, 10 अरेस्ट

दुर्ग पुलिस ने रविवार तड़के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित बॉम्बे आवास उरला में सरप्राइज चेकिंग की। कार्रवाई के दौरान 7 राजपत्रित अधिकारी 18 टीआई और 250 जवानों का बल मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस ने 10 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ स्थाई और अन्य वारंट जारी हुए थे।

एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि बॉम्बे आवास उरला में 2000 से अधिक मकान बने हैं। एसपी दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा को लगातार शिकायतें मिल रही थी, कि वहां के लोग आए दिन चोरी, मारपीट और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसे देखते हुए एसपी दुर्ग ने एएसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में एक जंबो टीम तैयार की। सभी लोगों को रविवार सुबह 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया। इसके बाद पूरी टीम एक साथ बॉम्बे आवास पहुंची।

123
123
123
123
123
123
123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button