छत्तीसगढ़

बीमारी से युवक की मौत, शव को ले जाना पड़ा खाट से

अंबिकापुर। सरकारें दावे करती रहती हैं कि हमने विकास की गंगा बहा दी। देशभर में पीएम ग्रामीण सड़क योजना चल रही है। प्रदेश में सीएम सड़क योजना के नाम पर अलग से राशि जारी होती है। लेकिन जब कभी खाट पर मरीज या शव को ढोते लोगों की तस्वीरें आती हैं तो सरकारों के दावे स्वत्: खोखले साबित हो जाते हैं। इसी तरह का एक वीडियो छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से वायरल हो रहा है। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन में एक युवक की बीमारी से मौत हो गई। गांव तक सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीण शव को खाट पर डालकर ले जाने को मजबूर हुए। खाट पर शव ले जाते किसी ने वीडियो बनाकर सोशला मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।महज 7 किमी. सड़क की है दरकारपता चला है कि लाश खाट पर ले जाने की नौबत इसलिए आई क्योंकि उस गांव तक सड़क अब तक नहीं पहुंच पाई है

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button