बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव में आशीर्वाद पैनल की जबरदस्त जीत … इरशाद अली बने अध्यक्ष

बिलासपुर / प्रेस क्लब के पदाधिकारी के चुनाव में आशीर्वाद पैनल ने जबरदस्त जीत हासिल की है। आशीर्वाद पैनल के श्री इरशाद अली ने अध्यक्ष पद पर जबरदस्त जीत हासिल की है। इरशाद अली को अध्यक्ष पद के लिए 248 वोट मिले हैं जबकि मनोज दुबे को एक वोट विजयकांत तिवारी को 58 वोट प्राप्त हुए हैं।
पूर्ण इस तरह श्री इरशाद अली 184 वोट से विजई हुए हैं। वही उपाध्यक्ष पद पर श्री संजीव पांडे ने रमन किरण को लंबे मार्जिन से हराते हुए तगड़ी जीत हासिल की है। संजीव पांडे को 279 वोट मिले हैं जबकि रमन किरण को मात्र 88 मत ही प्राप्त हुए हैं। इसी तरह सचिव पद पर भी आशीर्वाद पैनल के ही श्री दिलीप यादव को विजय मिली है।
सचिव पद के लिए श्री दिलीप यादव को 236 वोट संदीप करिहार को 120 और शैलेंद्र पाठक को 22 वोट मिले हैं। जबकि सह सचिव पद पर श्री दिलीप जगवानी ने जीत हासिल की है। दिलीप जगवानी को 237 वोट मिले जबकि राजेंद्र सिंह को 130 वोट मिले। इस तरह दिलीप जगवानी 107 वोटो से विजयी घोषित हुए।