छत्तीसगढ़
नुक्कड़ नाटक से किसानों को समझाया बीमा योजना का महत्त्व…

एमसीबी । जिला एमसीबी में 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत भारत सरकार के प्रतिनिधि अभय भारद्वाज ने किसानों के बीच फसल बीमा की पॉलिसी का वितरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर किसानों को बीमा योजना के महत्व की जानकारी दी गई।
भारद्वाज ने फसल बीमा कराने की प्रक्रिया और उसके लाभों पर किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की और वितरित पॉलिसियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के कठौतिया, चैनपुर, पाराडोल और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मनेन्द्रगढ़, साथ ही खड़गवां विकासखंड के उधनापुर और कौड़ीमार ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया गया।