छत्तीसगढ़
बिजली विभाग के लापरवाही से कभी भी हो सकता है हादसा

बिलासपुर नगर पालिका निगम वार्ड क्र. 28 के डीपूपारा तालाब दुर्गा मंदिर के सामने विद्या नगर मार्ग पर बिजली खंबा कभी भी गिरने की अवस्था में है, जिसकी सूचना महीनों पहले से संबंधित विभाग को है,जिसकी औपचारिकता पूरी करने विभाग के कर्मचारी पहुँचे और एक गड्ढा कर नदारद हो गए,स्थानीय निवासी टूटे खंभे से अब गड्ढे पर गिर कर चोटिल हुए, तब जा कर नागरिक स्वयं ही उस गड्ढे को भर कर एक परेशानी को कम किया। वो ख़ंबा अभी भी कभी भी गिरने की स्थिति में अधर पर लटक रहा है पर लगता है बिजली विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतिज़ार है ।