
कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर पुलिस ने युवती के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। ग्राम नैगवा थाना बडवारा निवासी युवती अंजना (19) कटनी में छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवती गर्ल्स कालेज कटनी की छात्रा थी। विगत 12 जून को दिन में छात्रावास से पेपर देने कालेज के लिये निकली थी पर अचानक गायब हो गई। युवती के गायब होने की जानकारी उसके पिता अनिल सिंह ठाकुर ने 13 जून को थाना माधवनगर में गुम इंसान प्रकरण दर्ज कराया था।
गुम इंसान प्रकरण की जाँच शुरू हुई तो पुलिस की सुई एक शख्स शिवमानगल की तरफ घूम गई. पूछताछ में शिवमंगल सिंह ने गायब हुई युवती के बारे में बताया कि ग्राम नैगवों में उसकी बहन की ससुराल है, जहां बहन के यहाँ आने जाने से उसका अंजना सिंह से परिचय हो गया और धीरे धीरे दोनो का आपस में मिलना जुलना शुरु हो गया।
शिवमंगल ने बताया अंजना उससे एक डेढ़ माह से बात नही कर रही थी तथा किसी दूसरे से बात करती थी। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया. नाराज प्रेमी शिवमंगल ने अंजना को ठिकाने लगाने का मन बनाकर उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा। 6 जून को अंजना सिंह को अपने साथ मोटर सायकल से घुमाने को कहकर बिरुहली के पास ले गया।
उसने युवती से बात नही कर करने का कारण पूछा तो अंजना सिंह ने कहा कि मेरा मूड मैं करू या न करूँ इसी बात को लेकर गुस्साए शिवमंगल सिंह ने अंजना सिंह का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है। और अंजना सिंह के दुपट्टे से पेड़ में पीछे बाँध दिया।
संदेही शिवमंगल सिंह की निशानदेही पर एक पेड में एक दुपट्टा बँधा हुआ मिला और आसपास एक नर कंकाल बिखरा हुआ पाया गया. मौके से दुपट्टा, जूते एवं कपड़े आदि को देखकर अंजना सिंह के माता पिता ने अंजना सिंह के रूप में पहचान की।
