
बस्तर। छ्त्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। माओवादी लीडर्स ने वोट मांगने आने वाली कांग्रेस-भाजपा पार्टी के नेताओं को मार भगाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि, जो पहले BJP में थे वे अब कांग्रेस में जा रहे और जो कांग्रेस में थे वे BJP में जा रहे हैं। पार्टियों में इस तरह का उलट-पलट हो रहा है। इसके अलावा माओवादियों ने केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी भी गिनाई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले पार्टी के घोषणा पत्र और उसमें कितने काम नहीं हुए हैं उसे बताया है। साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार पर ED, NIA का गलत उपयोग करने की बात कही है। माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाए हैं।