‘टीएस सिंहदेव अच्छे आदमी हैं, कमरे में जाकर ही सिसकते हैं’, नारायण चंदेल ने शायराना अंदाज में दी प्रतिक्रिया

रायपुर: बाबा को यह कहने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है कि वह कांग्रेस छोड़कर नहीं जाने वाले हैं? ऐसी कौन सी स्थिति पैदा हो गई कि वे सफाई दे रहे हैं? भाजपा हो या अन्य राजनीतिक दल,
बाबा में कोई संभावनाएं दिखती होगी। टीएस सिंहदेव अच्छे आदमी हैं, कमरे में जाकर ही सिसकते हैं। ये तमाम बातें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने टीएस सिंहदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है।
उन्होंने आगे कहा कि बाबा कांग्रेस में भारी उपेक्षा का दर्द झेल रहे, सार्वजनिक बयान नहीं दे सकते, अच्छे आदमी हैं कमरे में जाकर ही सिसकते हैं। चंदेल ने दावा किया कि जैसे चुनाव नजदीक आएगा
कांग्रेस सहित अन्य लोग भाजपा के नजदीक आएंगे। नारायण चंदेल ने शायराना अंदाज में कांग्रेस के हालात बयां करते हुए कहा कि कांग्रेस कि स्थिति छत्तीसगढ़ में वही है ‘दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा’
बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज अपने बयान ने उन दावों को ख़ारिज कर दिया था जिसमे कहा जा रहा था कि वह भाजपा में प्रवेश लेंगे। उन्होंने कहा था कि भाजपा समेत कई दलों से उन्हें ऑफर मिला है, लेकिन कांग्रेस छोड़कर वह किसी दल में नहीं जायेंगे। चंदेल सिंहदेव के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे थे।
