
बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार में दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की उठाईगिरी को अंजाम दिया गया है। पूरी वारदात को कार का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित कवर्धा का रहने वाला है। ट्रांसपोर्टर चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी बच्चों के लिए कॉपी पुस्तक खरीदने आया था। तारबाहर पुलिस मौके पर मौजूद है। बदमाशों की तलाश जारी है।
बहरहाल पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस वारदात वाले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ कर रकम बरामद कर ली जाएगी।
