छत्तीसगढ़नेशनल

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर आधी रात कार्रवाई करवाने सड़क पर उतरे IG, ठोंका साढ़े 3 लाख से अधिक का जुर्माना

रायपुर. स्वतंत्रता दिवस पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर रतनलाल डांगी ने जिला पुलिस को निर्देशित किया है.

इसी क्रम में दिनभर चले अभियान में विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से एक ही रात में 350000 रुपये समन शुल्क परिशमन किया गया और रात में 12 से 2 बजे के बीच पुलिस महानिरीक्षक ने स्वयं उपस्थित रहकर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में चेक पॉइंट लगवाकर कठोर कार्रवाई करवाई. जिसमें कुल 25 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया.

आज दिन भर चले विभिन्न कार्रवाई से असामाजिक तत्वों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा. वहीं आम नागरिकों में इस कार्रवाई को लेकर दिनभर चर्चा रही और आईजी के द्वारा चलाए गए इस अभियान की भरपूर सराहना हुई. पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए गए विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

123
123
123
123
123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button