छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में टला रेल हादसा, बिलासपुर के पास डिरेल हुई मालगाड़ी, वैगन को पहुंची क्षति…

बिलासपुर। बिलासपुर स्टेशन से हावड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी का एक वैगन शुक्रवार बेपटरी हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन इस दौरान नहीं गुजर रही थी, नहीं तो हादसा हो सकता था. रेलवे के अधिकारी जॉइंट रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की पूरी वजह बताने की बात कह रहे हैं.बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में हुए बड़े रेल हादसे के बाद अब भी अलग-अलग जगहों से कई छोटे-बड़े रेल हादसों की खबर लगातार सामने आ रही है. रेलवे प्रशासन लगातार ट्रैक की मरम्मत समेत टेक्निकल फाल्ट को सुधारने में जुटा हुआ है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही है.
