
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा खदान में डीजल चोरों का आतंक और दुस्साहस बढ़ गया है। आए दिन सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारियों को धमका चमका कर उनके साथ मारपीट करते हुए डीजल की चोरी की जाती है। एसईसीएल एवं त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की टीम ने कड़ाई शुरू करते हुए डीजल चोरी में प्रयुक्त टैंकर पकड़ा है। इसके साथ ही एस्सेल त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों को धमकी चमकी मिलने लगी है। स्थानीय नेताओं व अधिकारियों की हरी झंडी मिलने की बात कहते हुए डीजल चोरी नहीं करने देने पर उनके जरिए जबरन मुद्दा बनाकर खदान बंद करा देने की धमकी भी दी गई है।
उक्त संबंध में एसईसीएल ने मई फोटो प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमे बताया गया है कि कुसमुंडा क्षेत्र में दिनांक 19.07.2023 के लगभग रात्रि 10:45 बजे त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खदान परिसर में क्यूआरटी के माध्यम से डीजल चोरी को पकड़ने दबिश दी गई। कुसमुंडा परियोजना अंतर्गत बरकुटा फेस में टैंकर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएफ 7159 को डीजल चोरी करते देखा गया। पीछा करने पर टैंकर चालक मौके से टैंकर सहित भाग निकला। आगे पीछा करने पर उक्त टैंकर द्वारा मेसर्स केडी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी क्रमांक सीजी 12 एस 2198 में अविनाश नाम के व्यक्ति द्वारा डीजल डालते पकड़ा गया। जांच से पता चला कि टैंकर मालिक अभिषेक आनंद है। पूछताछ करने पर अरविंद जो केडी ट्रांसपोर्ट में बतौर मुंशी है वह डीजल तस्कर के बल पर धमकी दिया जाने लगा। साथ ही मामले का थाने पर रिपोर्ट करने के विरोध में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स एवं एसईसीएल से विभागीय सुरक्षा अधिकारियों व जवानों को गाली गलौज करते हुए खदान बंद करने की धमकी दिया गया I मामले में कुसमुंडा पुलिस ने टैंकर वाहन को जप्त कर लिया है।



