छत्तीसगढ़
ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौत:सड़क से घसीटते हुए घर में घुसा, चक्काजाम कर भीड़ ने वाहन में की तोड़फोड़, पुलिस से झूमाझटकी

बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। युवक घर से घूमने निकला था तभी चौक पर तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया और घसीटते हुए अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया।
हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम करते हुए जमकर बवाल मचाया और ट्रेलर में तोड़फोड़ कर दी। भीड़ ने आरोपी ड्राइवर की भी पिटाई कर दी। बीच-बचाव के दौरान पुलिसकर्मियों से भी महिलाओं और लोगों के साथ जमकर झूमाझटकी हुई। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

बाइक सवार को रौंदने के बाद घर में जा घुसा ट्रेलर।

भीड़ ने जमकर मचाया हंगामा, पुलिस से हुई झूमाझटकी।
मटियारी निवासी आनंद(18) गिरी गोस्वामी बाइक में सवार होकर घूमने के लिए निकला था। गांव से बाहर मुख्य मार्ग स्थित बेलतरा चौक के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी और घसीटते हुए दूर तक ले गया। घटना शाम करीब चार बजे की है। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
