
कवर्धा। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खुटू में शासकीय टीचर के घर मे घुसकर सरपंच राजू और ग्रामीणों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट की. कांग्रेसी नेता वीरेंद्र जांगड़े भी इस दौरान मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि पुलिस FIR नहीं लिख रही है. महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाएं हैं.
दरअसल, पूरा मामला शिक्षक ने जमीन खरीदी हुई है. उस जमीन पर आदित्य नगर का बोर्ड लगा दिए थे. बच्चों ने आदित्य नगर के बोर्ड को उखाड़ दिया. इसी मामले को लेकर ग्रामीण आग बबूला हो गए .
शिक्षक की पत्नी से मारपीट के आरोप
बताया जा रहा है कि शिक्षक के घर अचानक पहुंचे और शिक्षक हुकमीचंद भास्कर के पत्नी से जमकर सरपंच और ग्रामीणों ने मारपीट की. इस दौरान भारी संख्या में भीड़ आई थी, जिससे परिवार दहशत में है.
न्याय की गुहार लगा रहा परिवार
घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन अभी तो पीड़ित पक्ष की नहीं सुनी और न ही मामला दर्ज किया गया है. पुलिस भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. राजनीति दबाव के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ है. पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
