
भिलाई: टाउनशिप के सेक्टर-2 में डेंगू के केस कम नहीं हो रहे हैं। परिवार का परिवार चपेट में आ रहा है। सड़क नंबर-3 के क्वार्टर नंबर 31/सी में रहने वाले 4 सदस्यों में तीन को डेंगू हो गया है। इस परिवार में सबसे पहले छोटी बेटी को डेंगू की पुष्टि हुई थी। पिता ने उसे सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराए। अगले दिन ही बेटे को बुखार आ गया। उसकी जांच हुई तो उसे भी डेंगू होना पाया गया। दो लोगों के डेंगू की चपेट में आने के बाद सोमवार को उनकी पत्नी यानी दोनों बच्चों की मां की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गई। तीनों का सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सोमवार को तीन और डेंगू के मामले सामने आए हैं। इस प्रकार जुलाई से अब तक 26 मरीज मिल चुके हैं।