जिस पार्टी के खिलाफ अपराध हो दर्ज उससे राजस्व मंत्री का तालमेल क्या कहलाता है…

जिस इंटक के पदाधिकारियों के ऊपर अपराध दर्ज हो उसके प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से की राजस्व मंत्री के प्रश्रय में संरक्षण में मुलाकात चर्चा का विषय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह व बाल्को इंटक के महासचिव जय प्रकाश यादव के खिलाफ़ धोखाघड़ी के तीन मामलों मे बाल्को थाना व सिविल लाइन थाना मे अपराध पंजीकृत किया गया हैं। जिसमें वे पिछले डेढ़ महीनों से फ़रार चल रहे हैं।
जिसे लेकर बाल्को इंटक के कुछ पदाधिकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अगुवाई मे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात किये है। सूत्रों का दावा है कि मुलाकात के दौरान संजय सिंह के पक्ष मे अपनी बाते रखे, और कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह वह बाल्को महासचिव जय प्रकाश के खिलाफ कोरबा पुलिस प्रशासन ने झूठे मामलों मे फंसाया हैं, इन् विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ज्ञात हो कि प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह व महासचिव जय प्रकाश यादव ने पैसा लेकर नौकरी लगाने ,कोर्ट मे झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करने व इंटक संगठन मे अवैध तरीके से वित्तीय अनियमितता को लेकर अपराध दर्ज किया गया हैं।
जिसमें प्रार्थियों के द्वारा पूरे दस्तावेज सबूत के साथ शिकायत की गई थी, जिस पर जिला पुलिस प्रशासन ने सही पाया, उसके पाश्चात्य ही इनके खिलाफ़ अपराध दर्ज किया गया था। लेकिन अपने रिश्तों को बचाने को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इंटक के प्रतिनिधि मंडल के साथ कुमारी शैलजा से इस मामले की शिकायत की गई है। जिसमें मुख्य रूप से बालको इंटक के जयपालसिंह, आर. के. नामदेव,मनोज अनंत, शैलेश सोमवंशी, विजय सिंह,गणपति दास बैरागी उपस्थित थे। मौके में फरार संजय सिंह और जयप्रकाश मौजूद रहे है लेकिन अगर सूत्रों के दावे पर यकीन करें तो कांग्रेस पदाधिकारियों के खिलाफ प्रभारी से मंत्री की गई शिकायत कितनी जायज है।
