
कोरबा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से इस खबर का खंडन किया है।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दर्री खंड के 200 सदस्यों ने कांग्रेस प्रवेश किया । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना दर्री ने इसका पूर्ण रूप से खंडन किया है। और बताया कि समाचार पत्र में दिए गए नाम के लोग छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के न तो कोई पदाधिकारी है न ही कोई सदस्य है।