
उन्नाव: स्कूल से अपने घर लौट रही बहने गलत ट्रेन में बैठ गई थी। उन्हें जैसे इस बात का पता चला उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस घटना में दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। हैरान कर देने वाला पूरा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। रेलवे पुलिस ने शवों को जब्त कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। दो-दो बहनों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल झांसी पैसेंजर ट्रेन में बैठने के बजाए दो सगी बहनें अनजाने में झांसी इंटरसिटी में बैठ गईं। जैतीपुर में ट्रेन के न रुकने पर दोनों बहनों ने घबराहट में चलती ट्रेन से अचानक ही छलांग लगा दी। इस दौरान ट्रेन के कोच से टकराकर दोनों रेल ट्रैक किनारे खंती में जा गिरीं और इस हादसे में दोनों बहनों को अपनी जान गंवानी पड़़ गई।
बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तो गेटमैन की सूचना पर जीआरपी व सोहरामऊ पुलिस घटनास्थल तत्काल पहंची। दोनों को अपने कब्जे में लिया तो पता लगा कि सौम्या नाम की लड़की की मौके पर मौत हो गई। वहीं, निष्ठा नाम की बच्ची को आनन फानन लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।