
गरियाबंद। बीती रात ग्राम मोगरा के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला छुरा थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच के प्रतिनिधि अनूप नायक के साथ उनकी कार में सवार होकर ग्राम जैतपुरी सरपंच पुरन कैवर्त, ग्राम पंचायत पतईडीह सरपंच के प्रतिनिधि बाबूलाल यादव और पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा कार में सवार होकर गरियाबंद जिले स्थित पर्यटन स्थल जतमई-घटारानी घूमने के लिए जा रहे थे.