पुलिस की लापरवाही से लोहारीडीह में हुई घटना : बैज
पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर साधा निशाना, गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में लोहारीडीह की घटना, हसदेव जंगल कटाई और भाजपा नेता की नोटों के साथ वायरल रील पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
दीपक बैज ने कहा कि लोहारीडीह के शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की हत्या के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला अब स्पष्ट हो गया है कि कचरू साहू की हत्या हुई थी, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसे आत्महत्या करार देकर इस घटना को दबाने की कोशिश की। छत्तीसगढ़ पुलिस की इस लापरवाही के चलते लोहारीडीह में जन आक्रोश भड़का और तीन लोगों की जान चली गई। बैज ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री और पुलिस अधिकारी इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
बैज ने मांग की कि गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, और अगर वे इस्तीफा नहीं देते, तो मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त करें। साथ ही, इस मामले की न्यायिक जांच की जाए और निर्दोषों को जेल से रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिना उचित जांच के 167 ग्रामीणों को दोषी ठहराया है, जो कि पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
हसदेव जंगल कटाई पर सरकार का रुख
दीपक बैज ने हसदेव जंगल कटाई और आदिवासियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद, आदिवासियों को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि हसदेव जंगल कटाई मामले में सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा नेता की नोटों के साथ रील पर सवाल
भाजपा नेता आकाश सोलंकी की नोटों के साथ वायरल रील पर बैज ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने पूछा कि एक बेरोजगार भाजपा नेता के पास लाखों रुपए कहां से आए और इस मामले की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा नेताओं द्वारा अवैध उगाही की जा रही है और सरकार को इसकी गहन जांच करनी चाहिए।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू, मलकीत सिंह गैदू, राजेंद्र तिवारी, सुशील आनंद शुक्ला, महापौर एजाज ढेबर और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।