
आरंग। रायपुर के आरंग विकासखंड के ग्राम चरौदा में बीते रविवार को एक हादसे में कुएं में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी. गुरुवार को अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बच्चों के परिजनों चार-चार लाख रुपए की आरबीसी 6/4 के तहत क्षतिपूर्ति सहायता राशि की चेक प्रदान किया.