छत्तीसगढ़
केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे पर कांग्रेस का निशाना, कहा ‘जिस हालत में आये वैसे ही वापिस हो जायेंगे’

बिलासपुर: आज रविवार को न्यायधानी बिलासपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने साझा रैली को सम्बोधित किया. बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आप के दोनों शीर्ष नेताओं ने जमकर दहाड़ा और केंद्र की मोदी सरकार के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लपेटे में लिया. उन्होंने दोनों ही पार्टी पर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने जनता के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. (AAP Rally in Bilaspur) केजरीवाल ने जहाँ छत्तीसगढ़ की जनता के सामने दिल्ली तो वही भगवंत मान ने पंजाब के विकास मॉडल को सामने रखते हुए प्रदेश में एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देने की अपील की.
