
छत्तीसगढ़ में सावन का सातवां सोमवार सियासत को समर्पित रहा। रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कांवड़ यात्रा निकाली जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। यात्रा से पहले मारुति मंगलम भवन में पूरे विधि-विधान से कांवड़ पूजा भी की गई। CM भूपेश ने यात्रा की अगुवाई कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।
हालांकि इस दौरान जगह-जगह जाम के हालात भी बने। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं दिखी। जहां से कांवड़ यात्रा गुजर रही थी वहीं से कार और बाकी वाहन भी क्रॉस हो रहे थे। वहीं यात्रा के पीछे भी गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली।
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक राजेश मूणत भी कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं। जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल होंगे। वहीं विकास उपाध्याय की यात्रा में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, निगम सभापति प्रमोद दुबे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कांग्रेस और बीजेपी के ये दोनों नेताओं ने पिछले साल सावन में भी यात्रा निकाली थी।