कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन का बड़ा बयान, कहा- धर्म के नाम पर भाजपा ने किया धंधा, हिंदुत्व पर केवल उसका अधिकार नहीं…

रायपुर। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने धर्म के नाम पर धंधा किया, राजनीति में सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व को अपनाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर केवल भाजपा का अधिकार नहीं है. कांग्रेस हमेशा हिंदुत्व के रास्ते पर रही है.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रमोद कृष्णन ने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा हिन्दू कोई नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महात्मा गांधी के रास्ते पर चल रही है. मुसलमानों को गाली देने का नाम हिंदुत्व नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बीजेपी की सपोर्टर पार्टी हैं. वहीं ईडी-सीबीआई बीजेपी के हिडन ऑर्गनाइजेशन हैं. जो पब्लिक डोमेन में नहीं है, वो काम ईडी और सीबीआई करती हैं. कभी भी सरकार बनाना और ना बनना, जनता के विवेक पर निर्भर करता है. छत्तीसगढ़ की जनता पर हमें पूरा भरोसा है.
