
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस घोषणा पत्र बना रही है। जनता के मन की बात जानने के लिए कांग्रेस ने ई-मेल में सुझाव मांगे हैं। ऐसे सुझाव जो पार्टी को पसंद आएंगे, उन्हें वे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। इसके लिए कांग्रेस ने ई-मेल आईडी जारी की है, जिस पर लोग अपने सुझाव भेज सकेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने बताया कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं और जो भी अपने सुझाव कांग्रेस पार्टी को देना चाहता है वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आकर लिखित में दे सकते हैं। इसके बाद जरूरत पड़ने पर आम लोगों से अलग-अलग वर्गों के साथ चर्चा की जाएगी।

मोहम्मद अकबर ने बताया कि प्रदेश में आम जनता के हित को ध्यान में रखकर चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा। कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के हित के लिए काम करने वाली पार्टी है। पिछली बार भी लोगों के हितों को ध्यान में रखकर घोषणा-पत्र तैयार किया गया था।
सुझाव के लिए पेटी नहीं लगाई जाएगी
बीजेपी ने घोषणा पत्र के लिए सुझाव पेटी लगाई है लेकिन इस तरह की कोई पेटी कांग्रेस नहीं लगाएगी। घोषणा पत्र के मुद्दे को लेकर मोहम्मद अकबर ने बताया कि आम जनता या पार्टी से जुड़े लोग cgpccryp.2018@gmail.com पर अपने सुझाव 31 अगस्त तक दे सकते हैं।


