ओडिशा ट्रेन हादसे के 40 घंटे बाद बना हेल्प डेस्क:बिलासपुर और रायगढ़ में हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी; ट्रेनों की नहीं दी जा रही जानकारी

ओडिशा में भीषण रेल हादसे के बाद पूरे देश में हाहाकार मचा है। रेल मंत्रालय की नींद उड़ गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अफसर बेसुध है। हादसे के तीसरे दिन रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया है। रेलवे ने बिलासपुर और रायगढ़ में हेल्प डेस्क बनाया है, जहां हादसे के संबंध में लोगों की जानकारी दी जा रही है। लेकिन, ट्रेनों की जानकारी नहीं दी जा रही है।
ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में बड़ी संख्या में यात्रियों की मौत और घायल होने के बाद रेल मंत्रालय के साथ ही देश भर में इस हादसे की चर्चा हो रही है। यहां बालासोर जिले में बहानगा बाजार स्टेशन के पास कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी टकरा गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ ही रेलवे बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची थी।

रेलवे ने परिजन के लिए किया है इंतजाम
इस भीषण हादसे के बाद परिजनों को घटनास्थल पहुंचाने के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम की व्यवस्था की है। इसके लिए रेलवे मंत्रालय और बोर्ड ने सभी जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया है और प्रभावित परिवार को ओडिशा के बहानगा पहुंचाने का आदेश जारी किया है।
तीसरे दिन खुली रेलवे के अधिकारियों की नींद
इस भीषण हादसे के दो दिन तक दक्षिण पूर्व रेलवे के अफसरों की तरफ से न तो कोई हेल्प डेस्क बनाया गया और न ही हादसे की जानकारी दी गई। यहां तक ट्रेनों की भी लेटलतीफी की कोई सूचना नहीं दी गई। अब रेल मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद रेलवे के अधिकारियों की नींद खुली है।
अफसरों ने बताया कि यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने एवं मदद के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर व रायगढ़ स्टेशन में हेल्प बूथ और हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है। इस हादसे से संबंधित यात्रियों की जानकारी एवं जिस किसी भी प्रभावित यात्री के परिजन वहां जाना चाहते है वे हेल्प बूथ व हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
एक ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, सामने से आई दूरंतो इसकी बोगियों से भिड़ी
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है। 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई। एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार