छत्तीसगढ़नेशनल

एम जी एम हायर सेकेंडरी स्कूल बालको के पूर्व प्राचार्य श्री बी व्ही के रेड्डी हुए पंचतत्व में विलीन

श्री रेड्डी जी के इस दुखद घटना को सुनकर विद्यालय परिवार शोक संतप्त हो अचंभित रह गए। विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मिस्टर पॉल पी थामस ने कहा श्री रेड्डी परम कुलीनता , स्नेह प्रतिमूर्ति थे । इस पीड़ा में सांत्वना देने के लिए मेरे पासशब्द नहीं हैं । कोई शब्द नहीं है जो विद्वत महान व्यक्ति के शून्य को भर सके । हमें ऐसा लगता है जैसे हमारा एक हिस्सा नहीं रह गया है ।

विद्यालय के समस्त शिक्षको के प्रति अपने अपने कर्तव्यों का सफल अनुपालन किए ऐसे पूज्य प्राचार्य के इस लोक से परलोक जानें के समाचार से विद्यालय परिवार शोकाकुल हो गए, उनके भौतिक स्वरूप से उनके दर्शन , सानिध्य एवं उनसे व्यक्तिगत साक्षात्कार से वंचित हो गए। परन्तु व्यक्ति के शरीर के अंत स्वरूप निधन से उनके वास्तविक स्वरूप उनकी पुण्य आत्मा के साश्वत , अमर और सदैव अपने परिवार एवं शुभचिंतक और उनसे जुडी आत्मीयजनों के प्रति निरंतर तादातम्य मे रहने और उनके प्रति शुभेच्छायों से जुड़कर और अधिक प्रेम , वात्सल्य और आशीर्वाद देने सक्षम होने उनके पर लोक गमन होने के आध्यात्मिक चिंतन से उनकी आत्मिक यात्रा होने के प्रति परमात्मा के प्रति साधुवाद के साथ उनकी आत्मा के सर्व उत्सर्ग हेतु उनकी सदगति के साथ उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देकर सदगति और उनके सभी परिवार जनों को उनके पार्थिव शरीर से उनकी पुण्य आत्मा के परलोक गमन की यात्रा के इस दुखद क्षण को सहन करने की शक्ति और सम्बल देने उनके प्रति भावपूर्ण पुष्पांजलि विद्यालय परिवार द्वारा अर्पित किया गया।
श्री रेड्डी वर्तमान में एम बी विद्या भवन भिलाई में कार्यरत थे।

123
123
123
123
123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button