
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑनलाइन जुआ ऐप महादेव बुक से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए भूपेश बघेल के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) मनीष बंछोर और आशीष वर्मा को बुलाया है। ईडी ने हाल ही में इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) चंद्रभूषण वर्मा, व्यवसायी सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ और हाल की छापेमारी में ईडी को मिले कुछ सबूतों के आधार पर आशीष वर्मा से पूछताछ की जा रही है।