अयोग्यता से बचने विधायकों को पेश करना होगा सबूत, उद्धव-शिंदे गुट के 54 विधायकों को नोटिस जारी

मुंबई: महाराष्ट्र के राजनीति में एक बार फिर से खलबकली मचती नजर आ रही है। विधायकों के अयोग्यता मामले पर महाराष्ट्र के विधानसभ अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दोनो ही गुटों के विधायकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। वही इसे पहले उच्चतम न्यायलय ने साफ़ कर दिया था की इस मामले में स्पीकर की तरफ से ही कार्रवाई की जाएगी।
शिवसेना के 40 विधायकों और ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस भेज सात दिन में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। उन्हें अयोग्यता के खिलाफ कार्रवाई से बचने के लिए सभी सबूत जमा करने को कहा गया है। दिलचस्प बात यह है कि आदित्य ठाकरे और रुतुजा को नोटिस नहीं दिया गया है। एक दिन पहले स्पीकर नार्वेकर ने बताया था कि उन्हें केंद्रीय चुनाव आयोग से शिवसेना के संविधान की एक प्रति मिल गई है। इसका और अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हफ्ते की शुरुआत में, शिवसेना (यूबीटी) ने सुप्रीम कोर्ट से विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने का निर्देश देने की मांग की थी।
