
जशपुर. जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में सर्पदंश से एक युवक की मौत हुई है. अस्पताल में युवक की इलाज के बाद हालात नाजुक होने पर उसे अम्बिकापुर रेफर किया गया था. रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. सर्पदंश पीड़ित को झाड़ फूंक के चक्कर में देरी होने के कारण मौत का कारण बताया जा रहा है.दअरसल, कापू थाना अंतर्गत बालकपोड़ी निवासी ललित चौहान गांव में ही डामरप्लांट में ड्यूटी के बाद युवक जमीन में सो रहा था, तभी सांप ने डस दिया. सांप के डसने की जानकारी लगते ही परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाने के बजाए झाड़-फूंक के चक्कर मे 1 घंटे गंवा दिए. जिसके बाद देर रात युवक को सिविल अस्पताल से भर्ती कराया गया. युवक के हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर अस्पताल रेफर किया गया.अम्बिकापुर अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.


