
जांजगीर-चाम्पा. शाला प्रवेश उत्सव के दिन भी बिना जानकारी दिए अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. 5 विकासखंड के 45 शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.बता दें कि, शाला प्रवेश उत्सव के दिन कलेक्टर ने उड़नदस्ता बनाकर निरीक्षण के आदेश दिए थे. जिसके बाद उड़नदस्ता टीम ने कई स्कूलों मे शिक्षकों के अनुपस्थित होने की रिपोर्ट सौंपी. जिसके बाद कलेक्टर के आदेशानुसार सभी पर जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने कार्रवाई की है.