बिलासपुर की बिटिया का चयन राष्ट्र पति के स्वागत हेतु
स्वागत हेतु संपूर्ण भारत से चार छात्राओं का किया गया था चयन,,,

बिलासपुर,,,,,जयपुर MNIT कालेज मे 18 सितंबर को देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू, राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य मे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इस कालेज से उत्तीर्ण हुए पूर्व मेधावी छात्र छात्राओं जो कि अभी वर्तमान देश की अलग अलग कंपनियों मे मे अपनी सेवा प्रदान रहे है उन्हें इस अष्टादश दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी की सुरक्षा मे प्रोटोकोल मे उनके स्वागत के लिए कालेज प्रबंधन द्वारा चार छात्राओं का चयन किया गया जिसमें बिलासपुर सरकंडा से पार्षद सीमा राजेश दुसेजा की बेटी गुंजन दूसेजा का भी चयन किया गया जिसमें MNIT जयपुर में हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के स्वागत सम्मान के लिए कालेज प्रबंधन द्वारा कालेज टापर छात्र छात्राओं मे बिलासपुर सरकंडा निवासी कम्प्यूटर ऑफ साइंस की तृतीय वर्ष मे अध्यन रत कु.गुंजन दुसेजा को महामहिम का स्वागत सम्मान का अवसर मिला मिले अविस्मरणीय मौक़े पर समस्त बिलासपुर वासी व दूसेजा परिवार को गौरवांवित किया दूसेजा परिवार ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की आकांक्षाओं व कामना किया