छत्तीसगढ़
प्रतीक जैन ने राज्य बाल कल्याण परिषद को 1 लाख रुपये दान किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित वाणी वाचन थेरेपी सेंटर का 19 अक्टूबर को अवलोकन करने के बाद, समाजसेवी प्रतीक जैन ने परिषद की सेवाओं से प्रभावित होकर 1 लाख रुपये का दान किया। यह राशि परिषद की कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जैन को सौंपी गई।
अमेरिका निवासी श्रीमती अलका ने अपने माता इंदु बाई पाटनी के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अपने भतीजे प्रतीक जैन के माध्यम से यह आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यह राशि परिषद के वाणी वाचन थेरेपी सेंटर में दिव्यांग बच्चों की सेवा में उपयोग की जाएगी।
प्रतीक जैन ने थेरेपी सेंटर की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर, श्रीमती इंदिरा जैन ने प्रतीक जैन का श्रीफल और शॉल से सम्मान किया। कार्यक्रम में परिषद के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।