रायपुर नाका से बोगदा पुलिया तक मार्ग का नामकरण, स्व. विद्यारतन भसीन के नाम पर होगा सड़क का नाम

भिलाई: एक बार महापौर और दो बार वैशालीनगर विधानसभा के विधायक रहे विद्यारतन भसीन की बेटियो ने उनके पिता के किये कार्यो और उनकी याद को अमिट बनाने सीएम भूपेश बघेल से किसी भी एक स्थान का नामकरण उनके पिता के नाम पर पर करने की मांग की। तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल रायपुर नाका से बोगदा पुलिया तक के मार्ग का नामकरण स्व विद्यारतन भसीन के नाम करने की घोषणा की। सीएम बघेल की घोषणा के बाद स्व भसीन की बेटी दिव्या ने सीएम का आभार भी माना।
बता दे कि वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन का कल निधन हो गया था। और आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्व विधायक विद्यारतन भसीन के घर उनके शोककुल परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने स्व भसीन को श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि विधायक भसीन सबके सुखदुख में खड़े रहते थे। भले राजनैतिक दल अलग अलग हो पर उनसे काफी अच्छे सम्बन्ध थे।