
कोरबा। कोरबा विधान सभा से लखन देवांगन पर भारतीय जानता पार्टी राष्ट्रीय एवं राज्य के संगठन ने विश्वास जताया है और उन्हें कोरबा विधान सभा से प्रत्याशी घोषित किया है। कोरबा महापौर रहते लखन लाल देवांगन ने शहर में विकास की गंगा बहा दी थी । इसी का प्रतिफल है कि वह हर दिल के अजीज बन गए। सरल स्वभाव में मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री लखन लाल देवांगन के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर शहर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। वहीं शहर की सत्ताधारी कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है।