
नारायणपुर। जिला कलेक्टोरेट में शासकीय कर्मचारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइटल हो रहा है. इस घटना के वीडियो को भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस मामले में बताया जा रहा है कि शासकीय कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस जॉब के लिए अप्लाई की एक महिला से जॉब को लेकर अश्लील बातें कर रहा था. जिसकी जानकरी लगने के बाद महिला का पति उस कर्मचारी से बातचीत करने गया और इस दौरान युवक ने उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए शासकीय कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.