पं रविशंकर शुक्ल नगर में सड़क निर्माण का रुका कार्य: आयुक्त की फटकार का नही हुआ असर, बरसात में समस्या हुई दोगुनी तथाकथित नेताओं के इसारे में निगम प्रशासन,,

कोरबा। निगम में तानाशाही किस कदर हावी है इसका ताजा उदाहरण पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में बन रहा सड़क है। निर्दलीय पार्षद अब्दुल रहमान ने प्रशासनिक दफ्तरों के कई चक्कर काटकर, धरना देकर सड़क का निर्माण शुरू करवाया था। लेकिन शहर महापौर को वार्ड क्रमांक 23 का विकास कार्य रास नहीं आया, और अंततः रोक दिया गया सड़क निर्माण का कार्य।
सूत्र बताते हैं की महापौर और उनके नेताओं के कहने पर ही निगम अधिकारियों ने जानबूझकर अधूरा कार्य करा कर सड़क को छोड़ दिया। अब जब मानसून ने दस्तक दे दी है तो ऐसे में मुख्य मारकर की ऐसी दुर्दशा होने के कारण क्षेत्रवासियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
आपको बता दे कि सड़क निर्माण में भूमिपूजन को लेकर भी राजनीतिक रस्साकशी हुई थी पहले लोकार्पण पर पार्षद के बुलावे पर भी महापौर नहीं पहुंचे थे ।बाद में उन्होंने इसी सड़क का दुबारा भूमि पूजन राजस्व मंत्री व सांसद के हाथों करा कर अपने आकाओं के आगे अपना नंबर बढ़ाने का असफल प्रयास किया गया था जिसे वार्ड के जन मानस ने निकाल दिया था तब निगम के अधिकारी व महापौर ने दुसरे वार्ड के पार्षदो के माध्यम से थोड़ी भिड़ जुटाकर अपनी इज़्ज़त को बचाने का प्रयास किया गया था ।
