छत्तीसगढ़
शपथ ग्रहण से पहले नक्सलियों का उत्पात, IED विस्फोट के साथ जवानों पर फायरिंग..एक आरक्षक शहीद
पुलिस बल और डीआरजी के अलावा आईटीबीपी के जवानों का सर्चिंग अभियान जारी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है और इससे पहले नक्सलियों ने नारायणपुर में जवानों पर बड़ा हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है.नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना इलाके के अमदाई खदान के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया. IED विस्फोट के साथ जवानों पर फायरिंग कर दी गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. हालांकि, नक्सलियों के हमले में सीएफ के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शहीद हो गया. वहीं, एक जवान आरक्षक विनय कुमार घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. आसपास के इलाके में पुलिस बल और डीआरजी के अलावा आईटीबीपी के जवानों का सर्चिंग अभियान जारी है.