
,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पिछोर थाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग भी हुई है. जिससे दोनों ही पक्षों के कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.दरअसल ग्वालियर के डबरा तहसील के पिछोर थाना इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. गांव पुट्टी में नदी के किनारे की सरकारी जमीन को जोतने को लेकर यह घटना हुई. जाटव समाज का एक पक्ष हथियार लेकर ट्रैक्टर से नदी किनारे की जमीन को जोतने के लिए पहुंच गया, तो दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई.