
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में एक पुरुष और एक युवती को निरवस्त्र हालत में पीटा जा रहा है. वायरल वीडियो भजन-कीर्तन गाने वाले का बताया जा रहा है. भजन गायक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की बंद कमरे में नग्न अवस्था में ही जमकर धुनाई कर दी और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामला बिहार के बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के पठकौला गांव का है. गुरुवार की रात म्यूजिक टीचर लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद भीड़ ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार लोक गायक हारमोनियम सिखाने के बहाने बहला-फुसलाकर लड़की के साथ गलत काम कर रहा था. इसी दौरान अधेड़ पुरुष और लड़की को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था मे बंद कमरे मे ही पकड़ लिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई कर दी.पीड़ित की पहचान किशन देव चौरसिया (45) और 20 वर्षीय लड़की के रूप में की गई है. चौरसिया एक म्यूजिक टीचर हैं, जो जिले में धार्मिक (भजन-कीर्तन) कार्यक्रमों में हारमोनियम बजाते हैं और युवाओं को ट्यूशन भी देते हैं. ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था.



