
बिलासपुर / बिलासपुर के नए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बिलासपुर राजस्व विभाग में बिल्हा में रहे एसडीएम सुभाष सिंह राज को बिलासपुर तहसील का एसडीएम बनाया है एवं बिलासपुर के साथ ही बिल्हा,मस्तूरी,एवं कोटा के भी एसडीएम बदले गए है….ऐसा माना जा रहा है की प्रशासनिक कसावट लाने के लिए फेरबदल किया गया है…हालांकि इसमें श्रीकांत वर्मा का तबादला होने से किसी न किसी को एसडीएम की जिम्मेदारी देनी ही थी….इसलिए कलेक्टर ने नए सिरे से काम करते हुए बदलाव कर दिया है….