छत्तीसगढ़

ठेकेदार की मौज में आमजनों की मजबूरी, वार्ड की सड़क 7 माह से अधूरी, 16 साल पुरानी जीर्ण शीर्ण नालियों में पनप रही बीमारी

0. वार्ड 23 पंडित आरएसएस नगर के पार्षद अब्दुल रहमान ने समस्याओं से अवगत कराते हुए आयुक्त को लिखा पत्र

कोरबा-शहर के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का हाल बेहाल है। बड़ी मिन्नतों के बाद यहां की सड़कों को दुरुस्त करने का काम स्वीकृत हुआ था। पर उसमें भी ठेकेदारी प्रथा और अफसरशाही लोगों की राहत के इंतजाम में आड़े आ रही है। निर्माण का जिम्मा उठने वाले ठेकेदार की मनमानी के समक्ष जनता हार गई पर काम है कि पूरा होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले सात माह से सड़क अधूरी बनाकर छोड़ दिया गया है। इसके चलते कॉलोनी के लोग और उस मार्ग से आने जाने वाले राजगीर परेशान हैं। निगम के अधिकारियों को कई बार आग्रह किए जाने के बाद भी कोई हल न निकला। अब इसकी शिकायत नगर निगम की आयुक्त से करते हुए समस्या हल करने की गुजारिश की गई है।

पं. आरएसएस नगर की मुख्य सड़क का डामरीकरण का कार्य अधूरा होने की शिकायत करते हुए तत्काल डामरीकरन करने की मांग करते हुए नगर निगम कोरबा की आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई को यह पत्र वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अब्दुल रहमान (अधिवक्ता) ने लिखा है। पत्र के अनुसार कॉलोनी की मुख्य सड़क का कार्य वर्तमान समय तक आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। ठेकेदार द्वारा सड़क के डामरीकरण में घोर लापरवाही की गई है। कार्य कार्यादेश मई 2023 को जारी किया गया था। पर आज की तिथि तक उक्त कार्य अपूर्ण है, जिसके कारण रहवासियों एवं आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पार्षद अब्दुल रहमान ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारियों एवं स्वयं आयुक्त को मौखिक और लिखित तौर पर इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी आज तक न तो सड़क का डामरीकरण कराया गया और न ही इस लापरवाही के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठेकेदार या उसकी फर्म पर कोई कार्यवाही की गई। पत्र में बताया गया है कि इस कार्य का ठेका श्रद्धा कन्सट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। कार्य पूर्ण करने निश्चित समयावधि वर्षा ऋतु को छोड़कर सड़क बनकर तैयार हो जाना था। पर तय समयावधि बीतने के बाद भी इस सड़क का कार्य नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में घोर लापरवाही करने वाले निगम के अधिकारी ठेकेदार एवं उसके फर्म पर कड़ी कार्यवाही करते हुए श्रद्धा कन्सट्रक्शन को ब्लैक लिस्टेड कर उसकी राशि को राजसात किया जाना चाहिए। साथ ही साथ यह कार्य किसी अन्य ठेकेदार को आवंटित कर तत्काल इस अधूरे मुख्य मार्ग का डामरीकरण कराए जाने की मांग की गई है।

जीर्ण शीर्ण हो चली डेढ़ दशक पुरानी नालियों का भी कराएं जीर्णोद्धार

इसके अलावा पार्षद श्री रहमान ने निगमायुक्त के नाम एक और पत्र लिखा है। इसमें भी वार्ड नं. 23, पं. रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा के अंतर्गत कृष्णा नगर में एनुवल दर पर व साधारण मद से नाली व सीमेंट कांक्रीटीकरण कराने की मांग रखी गई है। उन्होंने बताया कि कृष्णा नगर में कई जगहों पर सीमेंट कांक्रीटीकरण व नाली के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। इसके पहले वर्ष 2007 में नगर निगम कोरबा के महापौर रहते हुए मौजूदा कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने कार्यकाल में यहां नाली व कांक्रीटीकरण का कार्य कराया था। उस समय से आज तक लगभग 16 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी सड़क व नाली का कार्य नहीं हो पाया है। जिसके कारण सड़क व नाली जीर्ण अवस्था में है। इसलिए चीफ हाउस से लाए हुए कृष्णा नगर बिहारी मोहल्ला में सीमेंट कांक्रीटीकरण व नाली निर्माण कराने की मांग की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button