नेशनल
आज बदल सकता हैं मौसम का मिजाज, तेज गर्मी के बीच हो सकते हैं बारिश मिलेगी रहत

दिल्ली-एनसीआर में 2 दिनों की गर्मी के बाद आज मौसम बदल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज से दिल्ली-एनसीआर में बादल छा सकते हैं और लोग गरज के साथ हल्की बारिश का आनंद ले सकते हैं। इस बदलाव के बाद लोगों को आज से तेज गर्मी और लू से राहत मिल जाएगी। माना जा रहा है कि अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से नीचे रह सकता है।
IMD के मुताबिक उत्तर भारत में फिलहाल लगातार लू (Weather Update) चलने की स्थिति नहीं बनी है। वर्ष 2024 के बाद ऐसी स्थिति पहली बार बनी है, जब अप्रैल-मई के बाद अब जून भी बिना लू के गुजर रहा है। हालांकि पिछले साल की बात करें 9 अप्रैल से लेकर 4 मई तक 13 दिनों तक लू चली थी। वहीं वर्ष 2021 में इसी अवधि में 1 दिन, 2020 में 4 दिन और वर्ष 2019 में एक दिन लू चली थी।